IPL Auction 2019: All you need to know about the IPL Auction | वनइंडिया हिंदी

2018-12-17 458

A total of 350 cricketers, including 228 Indians, will go under the hammer at the Indian Premier League (IPL) 2019 auction to be held in the Pink City of Jaipur on December 18.Around 1003 players had initially registered for the auction, but the final list was trimmed to 346 after the submission by the eight franchisees. Brendon McCullum (New Zealand), Chris Woakes (England), Lasith Malinga (Sri Lanka), Shaun Marsh (Australia), Sam Curran (England), Colin Ingram (New Zealand), Corey Anderson (New Zealand), Angelo Mathews (Sri Lanka) and D’Arcy Short (Australia) have opted to be slotted in the top bracket of Rs 2 Crore.

#IPLAuction2019 #Jaipur #BCCI #IPLTeams

आईपीएल के आने वाले सत्र के लिए वैसे खिलाड़ी तो बाद में कमर कसेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजियों की पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को जयपुर में होने वाले आईपीएल 2019 की नीलामी में 346 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में फ्रेंचाइजियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती सही दांव खेलने की होगी. इनमें से नौ खिलाड़ियो ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ है. इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. भारत की ओर से सबसे अधिक बेस प्राइस वाले खिलाड़ी जयदेव उनाद्कट हैं जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ है. वह इस ब्रेकेट में 10 विदेशी खिलाडि़यों के साथ हैं. वहीं युवराज सिंह. ऋद्धिमान साहा, युवराज सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल एक करोड़ बेस प्राइस ब्रेकेट में है.